Bhu Naksha Up – उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और आपके नाम पर या आपके माता-पिता के नाम पर खेत/जमीन है, जिसका आप Bhu Naksha देखना चाहते है, तो इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने भू-नक्शा (upbhunaksha.gov.in) पोर्टल की सुविधा उपलब्द कराई है, जहां पर कोई भी उत्तर प्रदेश का निवासी ऑनलाइन अपने खेत एवं जमीन का भू-नक्शा देख सकता है। आज से कुछ वर्षो पहले जब इंटरनेट और मोबाइल फोन इतने प्रचलित नही थे, तब यूपी के किसी भी प्रकार के खेत एवं जमीन संबंधित नक्शा को देखने के लिए तहसीलदार के पास या फिर सरकारी दफ्तरों में जाना पड़ता था।

लेकिन आज के इस डिजिटल इंडिया में अगर आप यूपी के निवासी है और आपको अपने खेत का भू-नक्शा देखना है तो आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन कुछ ही मिनटो में अपने खेत एवं जमीन का भू-नक्शा आसानी से देख सकते है। इसके लिए आपको बस उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए भू-नक्शा वेब पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर जाना है और अपने निवास स्थान का चयन करना है, जिसके बाद आपके खेत का भू नक्शा आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा। उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी पूरी प्रक्रिया इस पेज पर शेयर की गई है।

यूपी भू-नक्शा क्या है

upbhunaksha.gov.in उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली ऑनलाइन वेब पोर्टल है, जिस पर यूपी के सभी निवासीयों के खेत एवं जमीन के मानचित्र/भू-नक्शा का संपूर्ण विवरण उपलब्द है। यूपी का कोई भी निवासी इस वेब पोर्टल पर जाकर अपना निवास स्थान अथवा जनपद, तहसील और ग्राम का चयन करके अपने खेत का भूमि/भूखंड मानचित्र देख सकता है।

यूपी भू-नक्शा देखने की पूरी प्रक्रिया

इंटरनेट के माध्यम से उत्तर प्रदेश का भू नक्शा ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप साझा की गई है, इन स्टेप्स को फॉलो करके उत्तर प्रदेश का कोई भी निवासी अपनी जमीन एवं खेती का भू नक्शा आसानी से देख सकता है। Bhu Naksha Up ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • चरण 1. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे और उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर विजित करे।
चरण 1 - उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

  • चरण 2. भू नक्शा यूपी की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाने के बाद, आप अपने ग्राम स्थान को चुनने के लिए, पहले जिले का चयन करे, फिर तहसील का चयन करे और फिर अपनी ग्राम पंचायत के नाम को चुने।
चरण 2 - उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

  • चरण 3. जैसे ही आप District, Tashil और Village सेलेक्ट करेंगे, आपके पूरे गाँव का भू नक्शा आपके सामने आ जायेगा, अब यहा पर आपको अपने खेत एवं जमीन का नक्शा ढूँढना है, जिसके लिए आप अपने भूमि का plot no. दर्ज कर सकते है।
चरण 3 - उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

💡नोट -- खसरा संख्या ही plot no. होता है, आप अपने भूमि का खसरा संख्या upbhulekh पोर्टल पर जाकर निकाल सकते है।
  • चरण 4. आप अपने खेत एवं जमीन का plot no. दर्ज करके अपने गाव के नक्शे में अपने भूमि का स्थान देख सकते है, और साथ ही वो जमीन कितनी और किसके नाम पर है यह भी आप यही से पता कर सकते है। इस प्रकार से आप ऑनलाइन up bhu naksha आसानी से देख सकते है।
चरण 4 - उत्तर प्रदेश भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

उत्तर प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड

आप अपने भूमि के भू-नक्शा को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते है, भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गये स्टेप को फॉलो करे।

  • जब आप अपना खसरा संख्या (plot no.) दर्ज करके सर्च करेंगे, तो आपके सामने भूमि से जुड़ी सभी जानकारी आ जायेगी, वही पर आपको Map Report लिखा हुआ मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
भू नक्शा डाउनलोड

  • इसके बाद आपके गाव का नक्शा और आपने जमीन का विवरण पीडीएफ के रूप में आपको दिख जायेगा, वही पर दिये गए Download बटन पर क्लिक करके आप भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।
भू नक्शा डाउनलोड

यूपी भू-नक्शा पोर्टल पर उपलब्ध जमीन के प्रकार

उत्तर प्रदेश के भू-नक्शा पोर्टल पर आप अपने नाम के खेत/जमीन के अलावा और भी अन्य प्रकार के जमीन रिकॉर्ड का विवरण देख सकते है, जैसे- चकरोड, नाली, चकमार्ग आदि। उत्तर प्रदेश भू-नक्शा पोर्टल पर उपलब्ध जमीन के प्रकार निम्न है।

  • तालाब
  • बंजर
  • आबादी
  • परती
  • कुंआ
  • खलिहान
  • खाद के गड्ढे
  • आरओ
  • चकरोड
  • चकमार्ग
  • रेखा रास्ता

उत्तर प्रदेश के उन जिलों के नाम जिनका भू-नक्शा उपलब्ध है

upbhunaksha.gov.in वेब पोर्टल पर यूपी के सभी जिलों का ऑनलाइन भू-नक्शा उपलब्द है, उत्तर प्रदेश के किसी भी जिला के निवासी, ऑनलाइन अपने भूमि का भू-नक्शा देख सकते है और साथ ही भू नक्शा डाउनलोड भी कर सकते है।

आगराफतेहपुरमैनपुरी
अलीगढ़फ़िरोज़ाबादमथुरा
अम्बेडकर नगरगौतम बुद्ध नगरमऊ
अयोध्यागाज़ियाबादमेरठ
अमेठीग़ाज़ीपुरमिर्जापुर
अमरोहागोंडामुरादाबाद
औरैयागोरखपुरमुजफ्फरनगर
आजमगढ़हमीरपुरपीलीभीत
बदायूँहापुड़प्रतापगढ़
बागपतहरदोईप्रयागराज
बहराइचहाथरसरायबरेली
बलियाजालौनरामपुर
बलरामपुरजौनपुरसहारनपुर
बाँदाझाँसीसंत कबीर नगर
बाराबंकीकन्नौजसंत रविदास नगर
बरेलीकानपूर देहातसंभल
बस्तीकानपूर नगरशाहजहांपुर
बिजनौरकासगंजशामली
बुलंदशहरकौशाम्बीश्रावस्ती
चंदौलीकुशीनगरसिद्धार्थनगर
चित्रकूटलखीमपुर खीरीसीतापुर
देवरियाललितपुरसोनभद्र
एटालखनऊसुलतानपुर
इटावामहाराजगंजउन्नाव
फर्रुखाबादमहोबावाराणसी

यूपी भू-नक्शा हेल्पलाइन सेवा

अगर उत्तर प्रदेश भू-नक्शा पोर्टल पर नक्शा देखने में आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप यूपी भू-नक्शा हेल्पलाइन सेवा से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है, नीचे यूपी भू-नक्शा से संपर्क करने का मोबाइल नंबर दिया गया है।

• मोबाइल नंबर – 91-7080100588
• लैंडलाइन नंबर – +91-0522-2217145

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

उत्तर प्रदेश भुलेख पोर्टलभूलेख खतौनी नकल देखे
यूपी रियल टाइम खतौनी देखेंगाटा संख्या से खतौनी देखें
यूपी भू-नक्शा डाउनलोड करेखसरा/खतौनी देखे नाम अनुसार
खसरा नंबर से जमीन देखेंभूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश