खसरा खतौनी देखे नाम अनुसार – यूपी में नाम अनुसार खसरा खतौनी कैसे देखे?

खसरा खतौनी एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका इस्तेमाल बहुत से सरकारी कार्यो में किया जाता है। खसरा खतौनी से यह पता लगाया जा सकता है कि किसी व्यक्ति के नाम पर कितनी भूमि अथवा जमीन है, अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपके नाम पर कोई जमीन या खेत है, तो आपके नाम का भी खसरा खतौनी यूपी के आधिकारिक वेब पोर्टल upbhulekh.gov.in पर उपलब्ध होगा, जिसका नकल आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ इस पेज पर यूपी के आधिकारिक पोर्टल upbhulekh.gov.in पर जाकर खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन कैसे निकाले, इसकी पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप साझा की गई है, जिसे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से नाम अनुसार अपना खसरा खतौनी का नकल निकाल सकते है।

खसरा खतौनी क्या है

खसरा खतौनी एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें किसी जमीन के टुकड़े के बारे में पूरी जानकारी उपलब्द रहती है। खसरा खतौनी में भूखंड का क्षेत्रफल, भूखंड का स्वामित्व हिस्सा, भूखंड का वर्गीकरण और उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी शामिल होती है, इस दस्तावेज से यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि कौन सी जमीन किसके नाम पर है। यदि आपके नाम पर या आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कोई भूमि है, तो उनका खसरा खतौनी ऑनलाइन भुलेख पोर्टल पर उपलब्द होगा, जिसे आप कभी भी प्राप्त कर सकते है।

खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन कैसे निकाले

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 मई 2016 को upbhulekh.gov.in पोर्टल उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों के लिए उपलब्ध कराया गया, इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने नाम का खसरा-खतौनी प्राप्त कर सकता है। इस पोर्टल जाकर खसरा खतौनी का नकल नाम के अनुसार कैसे प्राप्त करें, इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप साझा की गई है।

  • नाम अनुसार खसरा खतौनी निकालने के लिए सबसे पहले यूपी की अधिकारीक भुलेख पोर्टल पर विजित करे।

अधिकारीक भुलेख पोर्टल — https://upbhulekh.gov.in/

  • •पोर्टल पर विजित करने के बाद आपको वहा पर दिये गए (“रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखे”) पर क्लिक करना है, और उसके बाद आपके सामने कैप्चा कोड इंटर करने का विकल्प आयेगा, आपको कैप्चा कोड दर्ज करके SUBMIT पर क्लिक करना है।
स्टेप 1 - खसरा खतौनी नाम अनुसार

  • अब आपको अपने (जनपद)जिला, तहसील और ग्राम का नाम सेलेक्ट करना है, तो सबसे पहले आप यूपी के जिस जिला में रहते है उसे सेलेक्ट करे, फिर अपना तहसील सेलेक्ट करे और अंत में आप जिस ग्राम के निवासी है उसका नाम सेलेक्ट करे।
स्टेप 2 - खसरा खतौनी नाम अनुसार

  • इसके बाद आपको अपना खसरा खतौनी नाम अनुसार निकालना है, इसलिए आप वहा पर दिये गए (“खातेदार के नाम द्वारा खोजें”) वाले विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप 3 - खसरा खतौनी नाम अनुसार

  • इसके बाद आपको जिस नाम से खसरा खतौनी प्राप्त करना है, उस नाम के कुछ अक्षर या फिर पूरा नाम लिख कर खोजे पर क्लिक करे। खोजे पर क्लिक करने के बाद आपका नाम वहां पर आ जायेगा, आपको नाम पर टिक करना है और “उद्धरण देखे” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 - खसरा खतौनी नाम अनुसार

  • इसके बाद आपके सामने एक बार और कैप्चा कोड दर्ज करने का विकल्प आयेगा, आपको कैप्चा कोड इंटर करना है और SUBMIT पर क्लिक करना।
स्टेप 5 - खसरा खतौनी नाम अनुसार

  • जैसे ही आप कैप्चा कोड दर्ज करके SUBMIT पर क्लिक करेंगे, आपका खसरा खतौनी आपके सामने आ जायेगा, जिसे आप डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलवा सकते है।
स्टेप 6 - खसरा खतौनी नाम अनुसार

तो इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश के अधिकारीक भुलेख पोर्टल पर जाकर खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन निकाल सकते है। नाम के अलावा इस पोर्टल पर खसरा खतौनी निकालने का और भी विकल्प उपलब्द है, यदि आप नाम अनुसार खसरा खतौनी नही निकालना चाहते है तो बाकी अन्य विकल्पो द्वारा अपना खसरा खतौनी निकाल सकते है।

Important Links

उत्तर प्रदेश भुलेख ऑनलाइन पोर्टलगाटा संख्या से खतौनी नकल कैसे देखें
तहसील भूलेख खतौनी नकल कैसे निकालनेमोबाइल से खेत का नक्शा कैसे निकाले