UP Bhulekh Naksha : उत्तर प्रदेश भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन का भूलेख नक्शा देखने के लिए यूपी सरकार द्वारा एक पोर्टल (upbhunaksha.gov.in) उपलब्ध कराया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से यूपी राज्य का कोई भी निवासी अपने नाम की जमीन का भू-नक्शा और जमीन से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे- खसरा नंबर, जमीन की सीमा, पड़ोसी जमीनों की स्थिति आदि, ऑनलाइन देख सकता है। भूलेख नक्शा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें यूपी के किसानों और उनकी जमीनों से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध होती है।

भूलेख नक्शे का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं में भी किया जाता है, इसलिए यूपी में रहने वाले सभी निवासियों को अपने नाम की भूमि का भूलेख-नक्शा ऑनलाइन निकलवा कर उसका नकल अपने पास जरूर रखना चाहिए। इस लेख में ऑनलाइन यूपी के ऑफिशियल भुलेख नक्शा पोर्टल (upbhunaksha.gov.in) से भू-नक्शा की नकल कैसे प्राप्त किया जाता है, स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। जिसे फॉलो करके आप up bhulekh naksha online प्राप्त कर सकते है।

यूपी भूलेख नक्शा क्या है? क्यो है ये जरूरी

भूलेख नक्शा यूपी (उत्तर प्रदेश) सरकार द्वारा उपलब्द कराया गया एक ऑनलाइन (upbhunaksha.gov.in) वेब पोर्टल है, जिसका संचालन यूपी राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है, इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों के नाम की जमीन का डिजिटल भू-नक्शा उपलब्ध रहता है, जिसे किसी भी समय ऑनलाइन देखा जा सकता है। यूपी भू-नक्शा वेब पोर्टल से निकाले गए डिजिटल भू नक्शा में (भूमि के मालिक का नाम, भूमि की सीमाएं, भूमि का कुल क्षेत्रफल, भूमि का खसरा नंबर और भूमि के आस-पास की जमीनों की जानकारी) का संपूर्ण विवरण उपलब्द रहता है। यूपी निवासीयों के लिए भूलेख नक्शा एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस वेब पोर्टल एवं भू-नक्शा दस्तावेज का महत्व नीचे बताया गया है।

  • ऑनलाइन भूमि/जमीन जानकारी पहले की तरह अब आपको अपने जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों में जाने की जरूरत नहीं है, आप भू-नक्शा वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपनी भूमि से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • भूमि/जमीन की सटीक पहचान ऑनलाइन भूलेख नक्शा वेब पोर्टल के माध्यम से यूपी में किसी भी जमीन के मालिक और उस जमीन की सीमाओं का सही पहचान किया जा सकता है।
  • राज्य की सरकारी योजनाओं में सहायताभू-नक्शा दस्तावेज का उपयोग यूपी राज्य के बहुत से सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों में किया जाता है।
  • भूमि विवाद से छुटकाराऑनलाइन भू नक्शे के माध्यम से ज़मीन से जुड़े विवादों को हल करने में मदद मिलती है, क्योंकि इस भू नक्शे में जमीन के असली मालिकों के स्वामित्व की पुष्टि की जा सकती है।

यूपी भूलेख भू-नक्शा में मौजूद मुख्य जानकारी

जब आप उत्तर प्रदेश के भूलेख नक्शा के ऑफिशियल वेब पोर्टल से ऑनलाइन भू नक्शा प्राप्त करते है, तो उस भू नक्शा दस्तावेज में आपके भूमि से संबंधित बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्द रहती है, जोकि नीचे हमने बताया है-

  • भूमि के मालिक का नाम
  • भूमि की सीमा एवं आकार
  • भूमि का कुल झेत्रफल (हेक्टेयर में)
  • भूमि के पड़ोसी ज़मीनों की स्थिति एवं जानकारी
  • खसरा संख्या (ज़मीन का एक यूनिक पहचान संख्या)
  • जमीन के उपयोग की जानकारी

यूपी में अपने नाम का भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे

भू-नक्शा पोर्टल पर जाकर अपने नाम की जमीन का नक्शा देखना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यूपी भूलेख नक्शा ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप शेयर की गई है, जिसे फॉलो करके आप भूलेख नक्शा देख सकते हैं।

1. भू-नक्शा पोर्टल पर विजित करे

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट https://upbhunaksha.gov.in पर विजित करे।
स्टेप 1 - यूपी भूलेख नक्शा देखे

2. जिला, तहसील और गाँव का चयन करें

  • भू-नक्शा पोर्टल पर आने के बाद, अपने नाम के भूमि का नक्शा देखने के लिए पहले अपने जिला का चयन करे, फिर इसके बाद आपको अपनी तहसील और गाँव को चुनना है जहां आपकी ज़मीन स्थित है।
स्टेप 2 - यूपी भूलेख नक्शा देखे

3. Plot no. (खसरा संख्या) डालें

  • जिला, तहसील और ग्राम चुनने के बाद नक्शा देखने के लिए आपको अपनी भूमि/जमीन का Plot no. (खसरा संख्या) दर्ज करना है।
स्टेप 3 - यूपी भूलेख नक्शा देखे

4. अपने नाम के जमीन का भू-नक्शा देखें

  • जैसे ही आप अपने भूमि का खसरा संख्या दर्ज करेंगे, आपको आपके जमीन का नक्शा दिख जायेगा, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।
स्टेप 4 - यूपी भूलेख नक्शा देखे

उपर बताए गये इन सिंपल से चार स्टेप्स की प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से उत्तर प्रदेश के किसी भी जमीन का भूलेख नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं।

FAQs – भूलेख नक्शा यूपी से संबंधित कुछ प्रश्न

प्रश्न. अपने गांव का नक्शा कैसे देखें?

अपने गांव का संपूर्ण नक्शा देखने के लिए भू-नक्शा के अधिकारीक वेब पोर्टल पर विजित करे और अपना जिला, तहसील एवं गांव का नाम सेलेक्ट करे, इसके बाद आपके गांव का नक्शा आपके सामने होगा।

प्रश्न. UP में खेत का नक्शा कैसे देखें?

यूपी में अपने खेत का नक्शा देखने के लिए उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल भू नक्शा पोर्टल 👉 upbhunaksha.gov.in पर जाए, और फिर जिस जिले में आप रहते है उसे चुने, इसके बाद अपना तहसील और ग्राम चुने, अब आप अपने खेत का खसरा संख्या दर्ज करके उस खेत का नक्शा देख सकते है।

प्रश्न. भूमि का नक्शा कैसे निकाले?

किसी भी भूमि का भू नक्शा निकालने के लिए आप सरकार द्वारा उपलब्द कराए गये (भुलेख नक्शा पोर्टल) पर विजित करे और अपना जिला, तहसील और ग्राम चुनकर अपने भूमि का खसरा संख्या दर्ज करे, इसके बाद भूमि का नक्शा आपके सामने आ जायेगा।

प्रश्न. मोबाइल में नक्शा कैसे देखें?

मोबाइल फोन से ऑनलाइन नक्शा कैसे देखा जाता है इसे समझने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे 👉 (मोबाइल में भू-नक्शा देखने की प्रक्रिया)

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

यूपी भुलेख खसरा/खतौनी पोर्टलगाटा संख्या से खतौनी कैसे देखें
रियल टाइम खतौनी डैशबोर्डतहसील भूलेख खतौनी नकल
भू-नक्शा डाउनलोड कैसे करेनाम अनुसार खसरा/खतौनी देखे
तहसील चुने उत्तर प्रदेशखसरा नंबर से भूमि/जमीन देखें