आज से कुछ सालों पहले जब इंटरनेट और स्मार्ट फोन इतने प्रचलित नहीं थे, तब किसी भी जरूरी काम को करने में काफी समय लग जाता था। जैसे की आज से कई वर्षो पहले जब किसी को अपने खेत का खसरा खतौनी निकलवाना रहता था तो इसके लिए उसे सरकारी दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता था, जिसमे काफी समय लग जाता था। पर अब आप इंटरनेट की मदद से अपने खेत का (खसरा/खतौनी) मोबाइल पर ही आसानी से देख सकते है और साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ठीक इसी प्रकार से अगर आपको अपने खेत एवं जमिन का झेत्रफल नापना है तो आप अब अपने मोबाइल फोन से ही अपना खेत आसानी से नाप सकते है, इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर से Khet Napne Wala App डाउनलोड करना है। यहां पर इस पोस्ट में हम आपके साथ जमीन नापने वाले बेस्ट ऐप्स के नाम शेयर कर रहे है, साथ ही इन ऐप्स का इस्तेमाल कैसे करना है यह भी यहा पर विस्तार से बताया गया है। इन खेत नापने वाले ऐप को डाउनलोड करके आप अपने खेत का पूरा झेत्रफल आसानी से नाप सकते है।
खेत नापने वाला ऐप क्या है
खेत नापने वाले ऐप के नाम जानने से पहले चलिए यह समझते है की आखिर ये खेत नापने वाला ऐप होते क्या है। ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन जिनका इस्तेमाल खेत, जमीन या किसी अन्य भूखंड का सटीक माप जानने के लिए किया जा सकता है, उन्हे ही खेत एवं जमीन नापने वाला ऐप कहते है। ये ऐप्स GPS तकनीक का इस्तेमाल करके किसी भी खेत एवं जमीन का सटीक क्षेत्रफल बता देते है। ऐसे ऐप्स खास तौर पर उन किसानों और ज़मीन मालिकों के लिए फ़ायदेमंद होते हैं जो अपने खेत का सटीक क्षेत्रफल जानना चाहते हैं।
खेत नापने वाले ऐप्स के नाम (Khet Napne Wala App)
इंटरनेट पर आपको खेत एवं जमीन नापने वाले काफी सारे ऐप्स मिल जायेंगे, पर उन सभी में कुछ ही ऐसे ऐप्स है जो ठीक तरीके से काम करते है और बिल्कुल सटीक और सही जमीन का माप निकालते है। हम आपके साथ यहा पर उन्ही बेस्ट खेत नापने वाले ऐप्स के नाम शेयर करेंगे, जो खेतों को बिल्कुल सही नापते है। आप यहा पर बताए गये किसी भी Khet Napne Wale App को डाउनलोड करके अपनी जमीन नाप सकते है।
1. Distance And Area Measurement
खेत एवं जमीन का एरिया मापने के लिए Distance And Area Measurement एक शानदार ऐप्लीकेशन है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की बात करें तो इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग मिली है, जो इसकी विश्वसनीयता को दर्शाती है। यह ऐप आपके GPS सिस्टम का उपयोग करते हुए आपकी लाइव लोकेशन को ट्रैक करता है और खेत या जमीन का सटीक माप प्रदान करता है। यदि आप अपने खेत या जमीन का सही माप मोबाइल एप से निकालना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
2. Jareeb – Land Measurement App
Jareeb Land Measurement App भी खेत की जमीन नापने के लिए एक बेहतरीन एप्लिकेशन है। इस ऐप के जरिए आप कई तरीकों से अपनी जमीन को माप सकते हैं। उदाहरण के लिए, GPS के माध्यम से आप लाइव लोकेशन चालू करके जमीन के पास खड़े होकर, इस ऐप में उस जमीन के चारों ओर पॉइंट्स सेट कर, माप ले सकते हैं। इसके अलावा आप जमीन के चारों ओर घुमकर भी उसका सटीक माप प्राप्त कर सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्द है आप वहा से इसे डाउनलोड कर सकते है।
3. GPS Fields Area Measure
खेत एवं जमीन का एरिया मापने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध GPS Fields Area Measure एक बेहतरीन ऐप मे से एक है। इस ऐप की मदद से आप जीपीएस तकनीक का उपयोग करके अपने खेत या जमीन का सटीक माप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस एप का इंटरफेस बहुत ही सरल और उपयोग में भो ये एप बेहद आसान है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है, और इसकी रेटिंग 4.7 स्टार की है, जोकि काफी अच्छी खासी है। यदि आप अपने खेत या जमीन का सही माप मोबाइल एप के माध्यम से निकालना चाहते हैं, तो इस ऐप को एक बार ज़रूर आज़माएँ।
4. Land Area Measure GPS – GLand
4.1 स्टार की रेटिंग के साथ गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Land Area Measure GPS भी एक बेस्ट जमीन नापने वाला ऐप है, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप किसी भी जमीन का क्षेत्रफल सरलता से माप सकते हैं। आपको केवल इस ऐप को डाउनलोड करना है और उस जमीन के पास पहुंच जाना है जिसे आप मापना चाहते हैं। इसके बाद, यह ऐप GPS की मदद से आपकी लाइव लोकेशन को ट्रैक करेगा और जमीन मैप आपको एप पर दिखा देगा। फिर आपको अपनी जमीन के चारों कोनों को मार्क करना होगा, और इसके बाद यह ऐप आपके जमीन का कुल क्षेत्रफल तुरंत कैलकुलेट करके आपको दिखा देगा।
यहां पर हमने आपके साथ चार बेहतरीन जमीन नापने वाले ऐप्स के नाम साझा किए। इन ऐप्स में से किसी एक को डाउनलोड करके आप अपने खेत या जमीन का सटीक माप निकाल सकते हैं। यदि आपको इन ऐप्स का उपयोग करते समय अपनी जमीन नापने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं और आपकी समस्या का समाधान करने में हरसंभव मदद करेंगे, ताकि आप अपनी जमीन का माप आसानी से निकाल सकें।
यदि आप अपनी जमीन की इकाई को बदलना चाहते हैं, जैसे (हेक्टेयर से बीघा), (एकड़ से हेक्टेयर), (एकड़ से कठा) या (बीघा से डेसिमल) आदि में, तो हमारे एरिया कन्वर्टर टूल का उपयोग आपके लिए एक शानदार विकल्प है। इस टूल की मदद से आप अलग-अलग इकाइयों में अपनी जमीन का सटीक माप आसानी से और तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप किसी भी प्रकार की भूमि इकाई का उपयोग कर रहे हों, हमारा कन्वर्टर टूल आपके काम को तेज़ और आसान बना देगा।