यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप अपने नाम के जमीन का विवरण प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड पोर्टल पर जाना होगा, यह पोर्टल उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। इस वेब पोर्टल पर जाकर आप खसरा नंबर से अपनी जमीन का संपूर्ण विवरण आसानी से देख सकते है। खसरा नंबर एक ऐसी विशेष संख्या होती है जिसकी मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई जमीन किसके नाम पर है अथवा उस जमीन का मालिक कौन है।
अगर आपके नाम पर या आपके परिवार के किसी सदस्य के नाम पर यूपी में कोई भूमि/जमीन है तो आपके पास उस जमीन का खसरा नंबर ज़रूर उपलब्द होगा। इस खसरा नंबर के ज़रिए आप कभी भी अपने नाम की ज़मीन का विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस यूपी सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली भूमि भूलेख पोर्टल पर जाना है। यूपी भूलेख पोर्टल पर जाकर खसरा नंबर से अपनी ज़मीन देखें? इसकी पूरी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है, जिसे फॉलो करके आप अपनी जमीन खसरा नंबर के माध्यम से देखें सकते है।
खसरा नंबर क्या होता है
यूपी में खसरा संख्या एक तरह का यूनिक नंबर होता है, जिसके जरिए उत्तर प्रदेश में किसी भी जमीन एवं भूमि की पहचान की जाती है। हर जमीन के टुकड़े का अलग अलग खसरा नंबर होता है। खसरा नंबर से आप पता लगा सकते हैं कि जमीन किसके नाम पर है, उस जमीन की माप क्या है और उसकी सीमा क्या है। आसान भाषा में कहे तो, यूपी में खसरा नंबर आमतौर पर भूमि के स्वामित्व, खेती और अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के लिए महत्वपूर्ण होता है।
यूपी में खसरा संख्या से जमीन कैसे देखें (Khasra Number Se Jamin Dekhe)
उत्तर प्रदेश में जमीन किसके नाम पर है यह आप कई तरीकों से पता कर सकते हैं, लेकिन सबसे सटीक और सरल तरीका है खसरा नंबर से जमीन देखना। यूपी भूलेख पोर्टल पर जाकर, कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप खसरा नंबर के जरिए आसानी से अपने नाम की जमीन देख सकते हैं। खसरा नंबर से निकाली गई जमीन के विवरण में कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां होती है जैसे की (जमीन के मालिक का नाम, जमीन का कुल क्षेत्रफल हेक्टेयर में, खाता नंबर, फसली वर्ष, जमीन की सीमा आदि) खसरा नंबर से जमीन देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
- खसरा नंबर से अपने नाम की जमीन देखने के लिए सबसे पहले आप यूपी के सरकारी भुलेख पोर्टल (upbhulekh.gov.in) पर विजित करे।
- इसके बाद आपको सबसे पहले वाले विकल्प (“रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखे”) पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने कैप्चा कोड इंटर करने का ऑपशन आयेगा, कैप्चा कोड दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम का नाम चुनना है।
- जब आप अपना जनपद, तहसील और ग्राम चुन लेंगे, तब आपके सामने जमीन का विवरण देखने का मुख्य पृष्ठ ओपन हो जायेगा। यहां पर आपको खसरा नंबर से जमीन देखने के लिए पहले वाले विकल्प (“खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें”) पर क्लिक करना है, और फिर अपना खसरा नंबर दर्ज करकेकरके “खोजे” पर क्लिक करे, इसके बाद अपने खसरा संख्या पर टिक करके “उद्धरण देखे” पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप उद्धरण देखे पर क्लिक करेंगे, आपको एक बाद फिर से कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, कैप्चा इंटर करके submit बटन पर क्लिक करे, और फिर आपके नाम के जमीन का पूरा विवरण आपके सामने आ जायेगा, जहा पर जमीन के मालिक का नाम, जमीन का खाता संख्या, फसली वर्ष, जमीन का कुल क्षेत्रफल (हेक्टेयर) आदि, प्रकार की जानकारियां उपलब्द रहेंगी। इस प्रकार से आप खसरा नंबर से जमीन देख सकते है।
💡नोट - खसरा संख्या को ही गाटा संख्या भी कहा जाता है, इसलिए इन दोनों नंबरों को अलग-अलग न समझें। कई लोग इन दोनों नामों के बीच भ्रमित हो जाते हैं उन्हें लगता है कि खसरा और गाटा संख्या अलग-अलग होता हैं, लेकिन ये दोनों संख्या नंबर एक ही होते हैं।
FAQs – खसरा नंबर से जमीन देखें UP
प्रश्न. जमीन कैसे पता करें किसके नाम है?
जमीन किसके नाम पर यह पता करने के लिए आपको अपने राज्य के अधिकारीक भुलेख पोर्टल पर जाना होगा, पोर्टल पर जाकर आप आसानी से पता लगा सकते है की जमीन किसके नाम पर है।
प्रश्न. मोबाइल से खसरा कैसे निकाले?
मोबाइल से अपने नाम का खसरा निकालने के लिए आप अपने फोन में कोई सा भी इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे और भुलेख के ऑफिशियल पोर्टल पर विजित करे, पोर्टल पर जाने के बाद आप अपना जिला, तहसील और ग्राम चुनकर अपने नाम का खसरा निकाल सकते है।
प्रश्न. गाटा संख्या से खतौनी कैसे देखें?
खसरा संख्या को ही गाटा संख्या भी कहां जाता है, इसलिए आप जो प्रोसेस फॉलो करके खसरा संख्या से खतौनी निकालते है, उसी प्रोसेस से आप गाटा संख्या से भी खतौनी देख सकते है।
प्रश्न. खसरा नंबर से जमीन देखें बहराइच, उत्तर प्रदेश?
यदि आप उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के निवासी है और खसरा नंबर से अपना जमीन देखना चाहते है, तो इसके लिए आप यूपी के भुलेख पोर्टल पर विजित करके “रियल टाइम खतौनी पर क्लिक करे” उसके बाद आप अपना जिला बहराइच चुने और फिर बहराइच जिले के अंतर्गत आने वाले अपने तहसील को चुने, इसके बाद आप अपना ग्राम स्थान चुनकर, अपना खसरा नंबर दर्ज करके अपनी जमीन का विवरण देख सकते है।
प्रश्न. खसरा नंबर से जमीन देखें लखनऊ, उत्तर प्रदेश?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले सभी निवासी खसरा नंबर से अपनी जमीन देखने के लिए यूपी की अधिकारीक भुलेख पोर्टल पर विजित करे, और अपना तहसील एवं ग्राम स्थान का चयन करे, इसके बाद अपना खसरा नंबर दर्ज करके अपने नाम की जमीन देखे।
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
⇒ उत्तर प्रदेश का भू-नक्शा डाउनलोड करे | ⇒ मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे निकाले |
⇒ तहसील चुने उत्तर प्रदेश खतौनी निकाले ऑनलाइन | ⇒ उत्तर प्रदेश में नाम के अनुसार खसरा/खतौनी कैसे देखे |