उत्तर प्रदेश में किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे देखें ?

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और यह जानना चाहते हैं कि यूपी में किसके नाम पर कितनी जमीन है, तो इसके लिए उत्तर प्रदेश में सरकार ने भुलेख नाम का एक ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस पोर्टल की मदद से आप किसी भी व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है, यह जान सकते हैं। अगर आप अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की या फिर अपने गांव के किसी व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है यह पता करना चाहते हैं।

तो आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा संचालित की जाने वाले भुलेख पोर्टल (www.upbhulekh.gov.in) पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं। यहा इस पेज पर हम आपको यही विस्तार से बताने वाले है की किस तरह से आप उत्तर प्रदेश में किसके नाम पर कितनी जमीन है इसका पता लगा सकते है। तो अगर आप जानना चाहते है की किसके नाम कितनी जमीन है कैसे पता लगाया जाता है, तो इस पेज पर बताए सभी डिटेल्स को अच्छे से पढ़े।

क्या हम पता कर सकते है कि किसके नाम पर कितनी जमीन है?

जी हां, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कराये गए ऑनलाइन भूलेख पोर्टल की मदद से आप यूपी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है यह पता लगा सकते हैं, बशर्ते आपको उस व्यक्ति की जमीन का खसरा नंबर या खतौनी नंबर पता होना चाहिए, हालाँकि आप नाम के द्वारा भी किसके नाम कितनी जमीन है पता कर सकते है। लेकिन अगर आपको जिस व्यक्ति के जमीन की जानकारी चाहिये, उसके जमीन का खसरा संख्या या खतौनी संख्या पता होगा, तो आप काफी आसानी से उस व्यक्ति के नाम कितनी जमीन है पता लगा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश में किसके नाम पर कितनी जमीन है यह पता करने के साथ साथ आप उस जमीन का नक्शा भी ऑनलाइन देख सकते है, जमीन का नक्शा देखने के लिए यूपी सरकार द्वारा upbhunaksha.gov.in नाम का एक पोर्टल उपलब्द कराया गया है, जहाँ से आप यूपी में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के नाम की जमीन का भुलेख नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

उत्तर प्रदेश में किसके नाम पर कितनी जमीन है कैसे पता करे

जैसा की हमने आपको बताया की यूपी में किसके के नाम पर कितनी जमीन है यह जानने के लिए सरकार द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया गया है, जिसे (यूपी भूलेख – UP Bhulekh) पोर्टल कहा जाता है। इस पोर्टल पर जाकर आप जिला, तहसील और गाँव का चयन करके यूपी के किसी भी व्यक्ति के जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। नीचे हमने उत्तर प्रदेश में जमीन किसके नाम पर है पता करने का पूर्ण प्रक्रिया चरण दर चरण बताया है, जिसे फॉलो करके आप आसानी से किसके नाम पर कितनी जमीन है पता लगा सकते है।

चरण 1. यूपी सरकार की अधिकारीक भूलेख पोर्टल पर जाएं

  • किसके नाम कितनी जमीन है इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली अधिकारीक भूलेख पोर्टल पर जाना है। यहा क्लिक 👉 upbhulekh.gov.in करके आप उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल भुलेख पोर्टल पर जा सकते है।
स्टेप 1 - उत्तर प्रदेश में किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

चरण 2. खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे पर क्लिक करे

  • यूपी भूलेख पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर जाने के बाद आपको वहां पर दिये गए “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखे” पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने कैप्चा कोड दर्ज करने का विकल्प आयेगा, कैप्चा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 2 - उत्तर प्रदेश में किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

चरण 3. जिला, तहसील और गाँव का चयन करें

  • जैसे ही आप कैप्चा कोड इंटर करके Submit पर क्लिक करेंगे, आपके सामने जिला, तहसील और ग्राम चुनने का विकल्प आ जायेगा। यहा से आप यूपी के जिस जिला में रहते है उसे सेलेक्ट करे और फिर अपनी तहसील एवं ग्राम का नाम सेलेक्ट करे।
स्टेप 3 - उत्तर प्रदेश में किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

💡नोट - यदि आपको यहा पर आपके गाँव का नाम नही मिल रहा है, तो आप यूपी भुलेख पोर्टल के मुख्य होम पृष्ठ पर जाकर "रियल टाइम खतौनी देखे" पर क्लिक करके यही सेम प्रक्रिया फॉलो करे, आपको वहा पर आपके गाँव का नाम मिल जायेगा।

चरण 4. जमीन से जुड़ी जानकारी दर्ज करे

  • जब आप जिला, तहसील और अपने गाँव का नाम सेलेक्ट कर लेंगे, तो इसके बाद आप जिस भी व्यक्ति के जमीन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उसके जमीन से जुड़े कुछ जानकारी आपको दर्ज करने होंगे, जैसे- खसरा संख्या, खाता संख्या, या नामांतरण दिनांक। यदि आपके पास इनमें से कुछ नही है, तो आप उस व्यक्ति के नाम से भी उसकी जमीन की जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके लिए आपको बस (“खातेदार के नाम द्वारा खोजें”) पर क्लिक करना है, और जिस व्यक्ति के जमीन की जानकारी आपको चाहिए उसका नाम लिखकर “खोजे” पर क्लिक करना है, और फिर नाम पर टिक करके अंत में “उद्धरण देखे” पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 - उत्तर प्रदेश में किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

चरण 5. जमीन से संबंधित जानकारी प्राप्त करें

  • जैसे ही आप सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद “उद्धरण देखे” पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको एक बार फिर से कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, कैप्चा कोड इंटर करके जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे, आपको जमीन की पूरी जानकारी मिल जायेगी जैसे जमीन के मालिक का नाम, उस व्यक्ति के नाम पर कितनी जमीन है उसका कुल क्षेत्रफल (हेक्टेयर में) आदि।
स्टेप 5 - उत्तर प्रदेश में किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

हेक्टेयर जमीन को बीघा, मंडा, कट्ठा आदि में कैसे बदले

यूपी के ऑफिशियल भुलेख पोर्टल से प्राप्त जमीन की जानकारी में जमीन का कुल क्षेत्रफल हेक्टेयर में होता है। और उत्तर प्रदेश में रहने वाले अधिकांश लोगो को हेक्टेयर के बारे में ज्यादा जानकारी नही होता है, उन्हे बीघा, मंडा, कट्ठा, एकड़ एवं डिसमिल के बारे में अच्छे से जानकारी होता है।

तो अगर आप जानना चाहते है की आपके नाम पर कितना बीघा, मंडा, कट्ठा, एकड़ या डिसमिल में जमीन है, तो इसके लिए आप यूपी भुलेख से हेक्टेयर में प्राप्त अपनी जमीन के क्षेत्रफल को बीघा, मंडा, कट्ठा, एकड़ या डिसमिल में बदल कर पता कर सकते है की आपके नाम पर कितनी जमीन है।

इंटरनेट पर आपको ऐसे कई सारे हेक्टेयर‌ को बीघा, मंडा, कट्ठा, एकड़ या डिसमिल में बदलने वाले कंवर्टर टूल मिल जायेंगे जहाँ से आप हेक्टेयर‌ को अन्य जमीन नाप में बदल सकते है। यहा पर क्लिक 👉 (Area Converter) करके आप अपने हेक्टेयर‌ क्षेत्रफल जमीन को बीघा, मंडा, कट्ठा आदि में बदल सकते है।

1 हेक्टेयर में कितना बीघा, मंडा, कट्ठा, एकड़ और डिसमिल होता है

हेक्टेयर 1 (हेक्टेयर)
बीघा 3.986635 बीघा
मंडा 15.94654 मंडा
कट्ठा 79.088245 कट्ठा
एकड़ 2.471052 एकड़
डिसमिल 247.128075 डिसमिल

💡नोट - यूपी भुलेख सरकारी पोर्टल के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति के जमीन से जुड़ा केवल सार्वजनिक जानकारी ही देख सकते हैं, किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी आपको यहां पर नहीं मिलेगी।

FAQs – किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें

प्रश्न. कैसे पता करें कि किसके नाम पर कितनी जमीन है?

किसके नाम पर कितनी जमीन है यह पता करने के लिए, सबसे पहले आप यूपी भुलेख पोर्टल पर जाए और (“रियल टाइम खतौनी नकल” या “खतौनी अधिकार अभिलेख की नक़ल“) दोनों विकल्पो में से किसी एक पर क्लिक करे, फिर अपना जिला, तहसील और ग्राम का चयन करे, इसके बाद आप “खतेदार नाम द्वारा खोजे” पर क्लिक करके पता करे की उसके नाम पर कितनी जमीन है।

प्रश्न. नाम से जमीन कैसे देखें UP?

उत्तर प्रदेश में नाम से जमीन देखने के लिए यूपी भुलेख पोर्टल पर जाकर आप अपना (जिला, तहसील, और गाँव चुनकर) “खतेदार नाम द्वारा खोजे” पर क्लिक करके नाम से जमीन देख सकते है।

प्रश्न. ग्राम पंचायत किसके नाम कितनी जमीन है कैसे देखें?

ग्राम पंचायत में किसके नाम पर कितनी जमीन है, यह देखने के लिए आप ऑनलाइन अपनी राज्य सरकार के भूमि रिकॉर्ड पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो (www.upbhulekh.gov.in) पर जाकर आप ग्राम पंचायत किसके नाम कितनी जमीन है यह देख सकते है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

भू नक्शा डाउनलोड कैसे करेगाटा संख्या से खतौनी नकल कैसे देखें
तहसील चुने उत्तर प्रदेश (भूलेख-खतौनी)खसरा नंबर से अपनी जमीन देखें